Wednesday, January 03, 2007

Practising The Art Of Ignorance

कल
नंगे डायोजिनस को बुत के आगे ,
हाँथ फैलाते देखकर ,
रूककर,
मैने पूछा,
तू क्या कर रहा ह,ै
क्या बता रहा ह,ै
पत्थर के आगे हाँथ फैला रहा ह,ै
गहरी साँस लेकर ,
मुस्कुराकर उसने कहा -
मैं पागल हूँ ,
यह तुम सबका विश्वास है,
लेकिन पत्थर के आगे हाँथ फैलाना,
मेरे उपेक्षित होने कि कला,
का अभ्यास है ।

 

1 comment:

rainy said...
This comment has been removed by a blog administrator.